BJP Leader Nazia Elahi Khan News: मुंबई में बीजेपी नेता नजिया इलाही खान (Nazia Elahi Khan) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Audio) हो रहा है। ऑडियो में कॉलर की डरावनी भाषा ने राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी है। नजिया इलाही ने धमकी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि मुझे अभी पाकिस्तान (Pakistan) से जान से मारने और दुष्कर्म की धमकियां मिली हैं। धमकी देने वाले ने कहा कि मैं मुंबई जिंदा आ गई, लेकिन वापस मेरी लाश जाएगी। <br /> <br />#naziaelahikhan #lawrencebishnoigang #viralaudio #bjp<br /><br />~HT.410~PR.89~ED.276~
